बेटे के सामने दो पुरुषों ने किया था चुंबन, भड़क कर 50 को भून डाला
उमर के पिता ने कहा, दो पुरुष एक दूसरे को चूम रहे थे और स्पर्श कर रहे थे। इस पर उमर ने कहा, वहां देखिए। मेरे बेटे के सामने वे लोग एेसा कर रहे हैं। पिता ने कहा कि इस घटना का धर्म से कोई लेना देना नहीं है और अपने बेटे के कृत्य के लिए उन्होंने माफी मांगी। उन्होंने कहा, उसकी किसी कार्रवाई के बारे में मुझे कोई सूचना नहीं थी। पूरे देश की तरह हम लोग भी स्तब्ध हैं।
इधर द न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने यह कहते हुए हमले को घरेलू आतंकवाद से जुुड़ा हुआ बताया है कि मतीन ने हमला शुरू करने के बाद 911 नंबर पर फोन किया था और इस्लामिक स्टेट समूह के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की थी।
द न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि मतीन के पिता एक मुखर अफगान राजनीतिक कार्यकर्ता हैं लेकिन वर्ष 2013 और 2014 में जब एफबीआई ने उनके बेटे को लेकर जांच की तो उन्होंने उसमें कोई भूमिका नहीं निभायी।