Advertisement
10 August 2015

मां काली एम्पायर स्टेट बिल्डिंग में

कलाकार एंड्रोइड जोन्स ने मां काली की यह छवि गढ़ी थी। इस का उद्देश्य पारिस्थितिकीय असंतुलन और तेजी से खत्म हो रहे वन्य जीवों के प्रति संवेदना और जागरूकता जगाना था।

 

इस कला कर्म का शीर्षक बदलाव पर था और इसे फिल्मकार लुई सायोयोस ने आयोजित किया था। इस कला कर्म की समाप्ति इस अपील के साथ हुई कि समाप्ति पर्यावरण संरक्षण पर समाप्त हुई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: new york, goddess kali, empire state building, मां काली, न्यूयॉर्क, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग
OUTLOOK 10 August, 2015
Advertisement