Advertisement
03 July 2016

हिलेरी बोलीं, आतंक को हराने के लिए अमेरिका अपने सहयोगियों का साथ देते रहेगा

google

हिलेरी ने कहा कि वह बांग्लादेश के लोगों के लिए प्रार्थना करती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवादी समूह की भय, घृणा एवं हिंसा की मुहिम सफल नहीं होगी। हिलेरी ने एक बयान में कहा, ढाका में बेकरी एवं रेस्त्रां पर हमला यह याद दिलाता है कि यह आधी दुनिया दूर हुआ है लेकिन फिर भी यह हमला हम सभी पर है, यह ऐसे जगह हुआ है, जो हम सबके लिए प्रिय है।

उन्होंने कहा कि ढाका में आतंकवादी हमले में मारे गए व्यक्ति इटली, भारत और बांग्लादेश से थे। उन्होंने कहा कि एक अमेरिकी नागरिक सहित कम से कम तीन व्यक्ति अमेरिका में कालेज में पढ़ाई करते थे। हिलेरी ने कहा, आज हम एक आवाज से कहते हैं कि भय, घृणा एवं हिंसा की यह मुहिम सफल नहीं होगी। हम पीछे नहीं हटेंगे।

उन्होंने कहा, हम एकदूसरे से मुंह नहीं मोड़ेंगे। अमेरिका विश्वभर में आईएसआईएस और कट्टरपंथी जेहादियों को हराने के लिए अपने मित्रों एवं सहयोगियों के साथ मजबूती से खड़ा हुआ है। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों एवं उनके परिवार और बांग्लादेश के साथ हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, हिलेरी क्लिंटन, आतंकवाद, बांग्लादेश, आईएसआईएस, America, isis, terrorist, Bangladesh, terrorism, Hilary Clinton.
OUTLOOK 03 July, 2016
Advertisement