अमेरिका में हिलेरी ने रचा इतिहास, राष्ट्रपति पद की पहली महिला उम्मीदवार बनीं
विदेश मंत्री, प्रथम महिला एवं न्यूयाॅर्क से सीनेटर रह चुकीं हिलेरी ने यहां डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में पार्टी के कुल 4,764 डेलीगेट्स में से बहुमत हासिल कर उम्मीदवारी जीती। यदि हिलेरी को आठ नवंबर को होने वाले चुनाव में चुन लिया जाता है तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति एवं पहली महिला कमांडर इन चीफ बनेंगी।
डेमोक्रेटिक कन्वेंशन की दूसरी रात का रोमांचक अंत करते हुए हिलेरी ने न्यूयाॅर्क से वीडियो के जरिए कहा, आपने मुझे अतुलनीय सम्मान दिया है और मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि मुझे इतनी बड़ी सफलता मिली है। 68 वर्षीय हिलेरी ने कहा, यह वास्तव में आपकी जीत है। यह वास्तव में आपकी रात है और यदि यह होता देखने के लिए छोटी लड़कियां अभी तक जागी हुई हैं, तो मैं यह कहना चाहती हूं कि हो सकता है कि मैं पहली महिला राष्ट्रपति बनूं लेकिन अगली राष्ट्रपति आपमें से कोई होगी।
प्राइमरी चुनावों में हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स ने अपने गृह राज्य वरमोंट की बारी आने पर हिलेरी के नामांकन का प्रस्ताव पेश किया और इस तरह उन्होंने गहरे मतभेदों से जूझ रही पार्टी के लिए एकता का अहम संदेश दिया। सैंडर्स ने राष्टपति पद के चुनाव के लिए पार्टी उम्मीरदवार के तौर पर हिलेरी के सर्वसम्मत नामांकन का रास्ता साफ करने के लिए नियमों के निलंबन की अपील की।
उन्होंने कहा, मैं प्रस्ताव रखता हूं कि हिलेरी क्लिंटन को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार नामांकित किया जाए। कुछ ही क्षणों बाद, डेमोक्रेटिक डेलीगेट्स ने हिलेरी को पार्टी उम्मीदवार के तौर पर नामित किया जो अब रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर देंगी। हिलेरी ने कहा, यह पल हर उस छोटी लड़की के लिए है, जो बड़े सपने देखती है। हमने इतिहास रच दिया।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, हम एकजुट होकर और मजबूत होंगे। सीनेट में चयनित हुई पहली डेमोक्रेटिक महिला एवं शक्तिशाली सीनेट कमेटी आॅन एप्रोप्रिएशंस की पहली महिला अध्यक्ष बारबरा ए मिकुलस्की ने हिलेरी के नामांकन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, मैं पहली महिला राष्ट्रपति बनने के लिए हिलेरी क्लिंटन को नामित करने के लिए आज पूरे दिल से यहां मौजूद हूंं। भाषा एजेंसी