Advertisement
17 May 2016

राषट्रपति चुनाव के अपने अभियान को ट्रंप ने बताया अस्तित्व की लड़ाई

गूगल

राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यक्रं में फॉक्स न्यूज को बताया, मेरा मतलब है मैं हर दूसरे व्यक्ति की तरह खुद को एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर देखता हूं जो अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है। एक सवाल के जवाब में 69 वर्षीय ट्रंप ने कहा, मैं वाकई अब खुद को एक संदेशवाहक के रूप में देखता हूं। ट्रंप उन दो लोगों में शामिल हैं जिनमें से एक अगले साल जनवरी में दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान बराक ओबामा का उत्तराधिकारी बनेगा। उन्होंने कहा कि वह खुद को ताकतवर नहीं मानते। जब उनसे अब उनके ताकतवर होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा मैं खुद को इस तरह नहीं देखता।

 

उन्होंने कहा, आप जानते हैं एक बहुत बड़ी चीज हो रही है। लाखों लोग ऐसे हैं जिन्हें इस देश में मताधिकार से वंचित किया गया है। सोमवार की रात इसी शो में डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने उनके अभियान के अंदाज का बचाव करते हुए कहा कि यह आम लोगों की सोच को आवाज देता है। ट्रंप जूनियर ने अपने पिता को आक्रामक और दृढ़ व्यक्ति बताते हुए कहा, मुझे लगता है कि हंगामा उनके लहजे को लेकर है। क्योंकि अंतत: वह वही कह रहे हैं जो हर कोई कहना चाहता है। वह उन्हें एक बार फिर आवाज दे रहे हैं। एक सवाल के जवाब में ट्रंप जूनियर ने कहा, जब वह बोलते हैं और लड़ाई में शामिल हो जाते हैं तो फिर वह हर किसी के साथ एक ही तरह से व्यवहार करते हैं। यह पुरूष या महिला की बात नहीं है। उन्होंने मार्को (रूबियो) के साथ भी ऐसा ही किया था और जेब बुश के साथ भी।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डोनाल्ड ट्रंप, रिपब्लिकन पार्टी, राष्ट्रपति चुनाव, अमेरिका, संभावित उम्मीदवार, लड़ाई, अस्तित्व, America, Donald Trump, Republican Party, President Election, presumptive Republican presidential nominee, fight for survival
OUTLOOK 17 May, 2016
Advertisement