अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, मैं नस्लभेदी नहीं हूं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफ्रीकी, हैती और अल-सल्वाडोर अप्रवासियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने से इनकार किया है। ट्रंप ने कहा कि मैं नस्लभेदी नहीं हूं। न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं नस्लभेदी नहीं हूं। मैं आपको बता सकता हूं कि आपने अभी तक जिन लोगों का इंटरव्यू लिया होगा, उनमें सबसे कम नस्लभेदी हूं।”
Never said anything derogatory about Haitians other than Haiti is, obviously, a very poor and troubled country. Never said “take them out.” Made up by Dems. I have a wonderful relationship with Haitians. Probably should record future meetings - unfortunately, no trust!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 12, 2018
कथित तौर पर उन्होंने वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अफ्रीकी, हैती और अल-सल्वाडोर के अप्रवासियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। ट्रंप ने कहा कि क्या आपने सुना नहीं कि वहां मौजूद कई सीनेटर्स ने मेरी टिप्पणी के बारे में क्या कहा। उन्होंने इस संबंध में दो रिपब्लिकन सीनेटर का जिक्र भी किया, जिन्होंने कहा कि ट्रंप ने ऐसी टिप्पणी नहीं की या उन्होंने कोई नस्लभेदी टिप्पणी नहीं सुनी।
बता दें कि अफ्रीकी संघ ने डोनल्ड ट्रंप के इस बयान को लेकर आपत्ति जताई थी और उनसे माफी मांगने की मांग की थी। अफ्रीकी संघ ने अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी पर दुख और गुस्सा जाहिर किया था।