Advertisement
19 September 2025

मैं भारत और प्रधानमंत्री मोदी के ‘बहुत करीब’ हूं: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारत के बहुत करीब हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध काफी मजबूत हैं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीअर स्टॉर्मर के आवास चेकर्स पर उनके साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि मोदी के साथ उनके ‘बहुत अच्छे संबंध’ हैं और उन्होंने उन्हें (मोदी को) उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। इस बात का जवाब भारतीय नेता ने एक ‘सुंदर’ बयान के साथ दिया।

 

Advertisement

दो दिन पहले ही ट्रंप ने पीएम मोदी को उनके बर्थडे पर बधाई दी थी। ट्रंप ने कहा था कि एक भारतीय नेता के तौर पर पीएम मोदी काफी अच्‍छा काम कर रहे हैं।

 

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा था, 'अभी-अभी मेरे मित्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं! वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेंद्र: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्‍म करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद! राष्‍ट्रपति डीजेटी।' दोनों नेताओं के बीच काफी समय के बाद फोन पर बात हुई थी, यह फोन कॉल तभी हुई जब दोनों देशों के बीच ट्रेड टॉक्‍स बहाल हुईं। पीएम मोदी ने भी ट्रंप को उनकी बधाईयों के लिए धन्‍यवाद दिया था।

 

उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा था, मेरे 75वें जन्‍मदिन पर फोन कॉल और मुझे बधाई देने के लिए थैंक्‍यू, मेरे दोस्‍त राष्‍ट्रपति ट्रंप। आपकी ही तरह मैं भी भारत और अमेरिका के बीच व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।'

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'very close', India, PM Narendra Modi, Donald Trump
OUTLOOK 19 September, 2025
Advertisement