Advertisement
11 February 2025

अगर हमास शनिवार तक सभी बंधकों को रिहा नहीं करता तो संघर्षविराम समझौता रद्द कर देना चाहिए: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर हमास सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं करता है तो इजराइल और हमास के बीच हुआ संघर्षविराम समझौता रद्द कर दिया जाना चाहिए।

ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह अंततः इजराइल पर निर्भर करता है। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शेष बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो ‘‘तबाही आ जाएगी’’।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें आशंका है कि कई लोग मारे गए हैं। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा, ‘‘यह मैं अपनी तरफ से बोल रहा हूं। इजराइल इससे असहमत भी हो सकता है।’’

Advertisement

वहीं, इससे पहले हमास के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि इजरायल पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाने के बाद वह अगले बंधकों की रिहाई में देरी करेगा। इजराइल और हमास छह सप्ताह के युद्ध विराम के बीच में हैं। इस दौरान हमास 7 अक्टूबर, 2023 को अपने हमले में पकड़े गए दर्जनों बंधकों को लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा कर रहा है।

पिछले महीने युद्ध विराम लागू होने के बाद से दोनों पक्षों ने पांच बार अदला-बदली की है, जिसमें 21 बंधकों और 730 से अधिक कैदियों को रिहा किया गया है। अगला आदान-प्रदान शनिवार को निर्धारित किया गया था, जिसमें सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया गया।

हमास की सैन्य शाखा, अल-क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबेदा ने सोमवार को इजरायल पर पिछले तीन हफ्तों में युद्ध विराम समझौते का व्यवस्थित रूप से उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि शनिवार की रिहाई में देरी होगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hamas, release all hostages, ceasefire, Donald Trump
OUTLOOK 11 February, 2025
Advertisement