चांद पर बनाना चाहते हैं मकान, तो ब्लू ओरिजिन पहुंचाएगा आपका सामान
इस कंपनी यानी अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस ने जोरशोर से घोषणा की है कि वे चांद पर लिविंग पैकेज भेजने के लिए तैयार हैं। कहने का मतलब यह है कि अब जो भी बनाना चाहता है जमीने-चांद पर अपना मकान, अमेजॉन सुरक्षित पहुंचाएगा उसका सामान। अमेरिकी अखबार दि वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, जिसके कि बेजोस मालिक भी हैं, उन्होंने कंपनी की इंटरनल रिपोर्ट में कहा है कि दूसरे ग्रहों पर बसने के लिए अच्छा डिलिवरी सिस्टम अहम रोल अदा करेगा।
अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस एक प्राइवेट स्पेस ट्रेवल कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ के भी ऑनर हैं
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट बताती है कि बेजोस की ओर से जारी एक प्रोप्राइटी एंड कॉन्फिडेंशियल दस्तावे में उम्मीद जताई है कि नासा ने 2020 तक ग्रहों पर कार्गो डिलिविरी सर्विस डेमांस्ट्रेशन के लिए प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का प्रोग्राम बनाया है। इसके तहत ही अमेजॉन अपनी अर्थ टू मून सर्विस शुरू करेगी।
एक हिंदी चैनल की वेब साइट की खबर के मुताबिक इसी रिपोर्ट में ब्लू मून वेहकिल के बारे में भी जानकारी लिखी हुई है जो 10,000 पौंड का कार्गो ले जाएगा और चांद के सनी साउथ पोल के पास लैंड करेगा। इस स्थान पर सूरज की रोशनी बराबर मिलती रहती है जिसकी वजह से सोलर स्पेसक्राफ्ट के सोलर पैनल्स चार्ज होते रहेंगे। और इस तरह पावर की समस्या से लगभग मुक्ति रहेगी। चांद सतह पर पहुंचते ही रोबोटिक रोवर के जरिए स्पेस रिसर्च के लिए सामान डिप्लॉए कर दिए जाएंगे।
बेजोस की यह रिपोर्ट नासा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्रांजिशन टीम को दे दी गई है, जिसमें चांद पर सामान डिलिवर करने के लिए ब्लू ऑरिजिन वेहकिल के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से लिखा गया है।
वॉशिंगटन पोस्ट को दिए गए जवाब में बेजोस ने कहा है, ‘समय आ गया है कि अमेरिकी चांद पर जाएं और वहां रहें। चांद पर रहना और वहां जिंदगी बसाना मुश्किल है और जरूरी भी। मुझे लगता है लोग इसके लिए रोमांचित होंगे।’