Advertisement
17 July 2024

'भारत एक रणनीतिक साझेदार और अमेरिका इस सहयोग को बढ़ाने के लिए तत्पर': पेंटागन

भारत एक ‘‘रणनीतिक’’ साझेदार है और अमेरिका इस साझेदारी को आगे बढ़ाते रहने के लिए उत्सुक है। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने यह बात कही।

वाशिंगटन में मंगलवार को संवाददाताओं से मुखातिब पेंटागन के प्रेस सचिव पैट राइडर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘भारत एक रणनीतिक साझेदार है और हम इस साझेदारी को आगे बढ़ाते रहने के लिए उत्सुक हैं।”

यूक्रेन-रूस संघर्ष से जुड़े एक सवाल पर राइडर ने कहा, ‘‘बात जब यूक्रेन और यूक्रेनी क्षेत्र पर रूस के अवैध कब्जे तथा आक्रमण की आती है, तो अंतत: यह तय करने की जिम्मेदारी यूक्रेन पर है कि वह कब शांति के लिए समझौता करने को तैयार है।’’

Advertisement

राइडर ने कहा, ‘‘अभी हमारा ध्यान यूक्रेन की मदद करने पर केंद्रित है, ताकि हम उसे वह सब कुछ उपलब्ध करा सकें, जिसकी जरूरत उसे अपने क्षेत्र की रक्षा करने, अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और कब्जे वाले क्षेत्रों को वापस लेने के लिए है। हालांकि, अंतत: यूक्रेन के बिना यूक्रेन के बारे में कोई भी फैसला नहीं लिया जा सकता।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, strategic partner, US looks forward, expanding this cooperation, Pentagon
OUTLOOK 17 July, 2024
Advertisement