Advertisement
20 November 2025

भारत, पाकिस्तान को 350 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी थी, मोदी एवं शरीफ ने मुझे फोन किया था: ट्रंप का नया दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान को 350 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी देकर उनके बीच जारी हमलों को रुकवाया था और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें फोन करके कहा था कि ‘‘हम युद्ध नहीं करेंगे।’’

 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें फोन किया और व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स के सामने लाखों लोगों की जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया।

Advertisement

 

ट्रंप ने 60 से ज्यादा बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने इस साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने में मदद की थी। हालांकि, भारत लगातार किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इनकार करता रहा है। वहीं, पाकिस्तान ट्रंप के दावों पर हामी भरता रहा है।

 

ट्रंप ने बुधवार को कहा, मैं विवादों को सुलझाने में माहिर हूं, और हमेशा से रहा हूं। मैंने पिछले कई वर्षों में, यहां तक कि इससे पहले भी इसमें बहुत अच्छा काम किया है। मैं अलग-अलग युद्धों की बात कर रहा था...भारत, पाकिस्तान..वे परमाणु हथियारों के बारे सोच रहे थे। अमेरिका-सऊदी निवेश फोरम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों से कहा कि वे लड़ाई लड़ सकते हैं, लेकिन मैं दोनों देश पर 350 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा हूं। अब अमेरिका के साथ कोई व्यापार नहीं।

यह दावा करते हुए कि भारत और पाकिस्तान, दोनों ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा था, ट्रंप ने कहा- मैंने उनसे कहा था कि मैं ऐसा करूंगा। मेरे पास वापस आओ और मैं इसे हटा दूंगा। लेकिन मैं तुम्हें एक-दूसरे पर परमाणु हथियार चलाने, लाखों लोगों को मारने और लॉस एंजिल्स पर परमाणु धूल उड़ने नहीं दूंगा। मैं ऐसा नहीं करूंगा। इसके बाद ट्रंप ने कहा कि वह पूरी तरह तैयार हैं और उन्होंने वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से कहा कि वह (संघर्ष) को सुलझाने के लिए 350 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर दोनों देश युद्ध रोक देते हैं, तो हम एक अच्छा व्यापार समझौता करेंगे, क्योंकि वे व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि अब, कोई भी अन्य राष्ट्रपति ऐसा नहीं करता...मैंने इन सभी युद्धों को सुलझाने के लिए टैरिफ का इस्तेमाल किया। आठ में से पांच युद्ध अर्थव्यवस्था, व्यापार और टैरिफ के कारण सुलझे। मैंने ऐसा किया।

ट्रंप ने दावा किया कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया और उन्होंने कहा, हमारा काम हो गया। मैंने पूछा, आपका काम हो गया क्या? ट्रंप ने कहा और दावा किया कि मोदी ने जवाब दिया: हम युद्ध नहीं करने जा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने फिर मोदी को धन्यवाद दिया और कहा, चलिए एक समझौता करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्होंने कई अन्य युद्धों में लाखों लोगों की जान बचाई है। ट्रंप ने एक दिन पहले भी ओवल ऑफिस में सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने का दावा दोहराया था।

10 मई को जब ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वाशिंगटन की मध्यस्थता में लंबी रात की बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तुरंत युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं, तब से उन्होंने 60 से ज्यादा बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध सुलझाने में मदद की है। भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसके तहत पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, 350% tariffs on Pakistan, PM Narendra Modi, Sharif, Donald Trump claims
OUTLOOK 20 November, 2025
Advertisement