Advertisement
08 May 2015

भारत-अमेरिका संबंधों पर नेता दे रहे विशेष ध्यान

विदेश मंत्रालय के कार्यवाहक उप प्रवक्ता जेफ राठके ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, अमेरिका और भारत के बीच संबंधों पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उच्च स्तरीय ध्यान दिया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में राठके ने कहा, हम निश्चित तौर पर इन संबंधों में सुधार होते देख रहे हैं और हम चाहते हैं कि यह आगे बढ़ता रहे। निश्चित तौर पर हमारे संबंधों के व्यापक पटल पर इसे अंजाम देने में राजदूत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं।

मोदी की आगामी चीन यात्रा के बारे में पूछे जाने पर राठके ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा, हम चीन और भारत के बीच अच्छे संबंधों का समर्थन करते हैं। इसलिए मेरे पास उस यात्रा के लिए कोई टिप्पणी नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत-अमेरिका संबंध, बराक ओबामा, नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्रालय, जेफ राठके, चीन, indo-us relations, barack obama, narendra modi, foreign affairs, jeff rathke, china
OUTLOOK 08 May, 2015
Advertisement