Advertisement
14 July 2024

भारतीय मूल के अमेरिकियों ने कहा- डोनाल्ड ट्रंप पर हमला अमेरिकी लोकतंत्र के इतिहास का एक 'काला अध्याय'

भारतीय मूल के अमेरिकियों ने रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे अमेरिकी लोकतंत्र के इतिहास का एक 'काला अध्याय' करार दिया। पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (78) पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने गोली चलाई, जो उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी।

भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रख्यात नेता डॉ. भरत बरई ने कहा, '‘हमें पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए हमले की जानकारी मिली। यह बहुत दुखद है और लोकतंत्र में इस तरह की हिंसा की उम्मीद नहीं की जाती।'' बरई ने कहा, ''लोगों के विचार अलग-अलग होते हैं, उनके राजनीतिक और आर्थिक विचार भी अलग-अलग होते हैं। उन्हें अपने विचारों को मतदान के जरिए व्यक्त करना चाहिए।''

‘सिख अमेरिकन्स फॉर ट्रंप’ के अध्यक्ष जसदीप सिंह जस्सी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''यह अमेरिका के लोकतंत्र में एक काला अध्याय है।'' उन्होंने कहा, ''हम उनकी सुरक्षा और स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हम इस कृत्य की निंदा करते हैं और अमेरिका से राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थन में एकजुट होने की अपील करते हैं। वाहेगुरु जी ट्रंप और अमेरिका की रक्षा करें।''

Advertisement

डेमोक्रेटिक पार्टी के उप राष्ट्रीय वित्त प्रमुख एवं राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रबल समर्थक अजय भूटोरिया ने कहा, ''हमले के सभी पहलुओं और विवरणों की गहन जांच की जानी चाहिए। क्या इस हमले के पीछे किसी विदेशी संगठन का हाथ है, जिसका मकसद अलग-अलग राजनीतिक विचार रखने वाले अमेरिकियों के बीच मतभेद और विभाजन पैदा करना है, ताकि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाया जा सके।'' न्यूयॉर्क स्थित रियल एस्टेट निवेशक और ट्रंप के परिवार के मित्र अल मेसन ने कहा, ‘‘रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ हमला उन्हें फिर से राष्ट्रपति बनने से नहीं रोक सकता।

‘हिंदुज4ट्रंप’ ने कहा कि वे ट्रंप और उनके परिवार तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और इस मूर्खतापूर्ण हिंसा की निंदा करते हैं। इसने कहा कि नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। ट्रंप के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए संगठन ने कहा, ‘‘यह सिर्फ राष्ट्रपति ट्रंप पर हमला नहीं है, बल्कि अमेरिका में लोकतंत्र पर हमला है!’’ अटलांटा के 'यूनाइटेड स्टेट्स हिंदू अलायंस' के अध्यक्ष गोकुल कुन्नथ ने कहा, ''पूर्व राष्ट्रपति पर किया गया हमला हमारे लोकतंत्र का एक काला अध्याय है। यह एक दुखद घटना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian-Americans, attack on Donald Trump, 'dark chapter', history of American democracy
OUTLOOK 14 July, 2024
Advertisement