अमेरिका में भारतीय की पिटाई
मेडिसन शहर के पुलिस प्रमुख लैरी मुंसे ने पीड़ित सुरेशभाई पटेल से माफी मांगते हुए कहा कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन भी इस मामले की जांच करेगा।
पटेल पिछले सप्ताह सड़क के किनारे टहल रहे थे तभी दो पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका। पटेल अंग्रेजी नहीं जानते और वह उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाए। पुलिस वाले उनसे नाराज़ हो गए और उनकी पिटाई कर दी।
मुंसे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं पटेल और उनके परिवार से दिल से माफी मांगता हूं।
उन्होंने घटना की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग जारी करने के बाद कहा, इसके अलावा एफबीआई भी साथ साथ जांच कर यह पता लगाएगा कि इस मामले में संघीय कानूनों का उल्लंघन हुआ है या नहीं।
शहर के पुलिस प्रमुख ने कहा, मुझे जांच से पता लगा कि पार्कर की कार्रवाई उच्च मानकों और मेडिसन शहर पुलिस विभाग की अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं थी।
पटेल एक दिन पहले ही अमेरिका आए थे ताकि वह अपने 17 माह के पोते की देखभाल में अपने बेटे और बहू की मदद कर सकें। जन्म समय से पूर्व होने की वजह से बच्चे का समुचित विकास नहीं हो पाया है।