Advertisement
17 June 2016

ओरलैंडो गोलीबारी के दौरान भारतीय मूल के मरीन ने बचाई कई लोगों की जान

गूगल

पल्स नाइटक्लब के 24 वर्षीय बाउंसर इमरान युसुफ को रविवार तड़के गोलियों की आवाज सुनाई दी। युसुफ ने सीबीएस न्यूज से कहा, शुरू में तीन चार गोलियां चलने की आवाज आई। यह स्तब्ध कर देने वाला था। तीन चार गोलियां चलीं और आप कह सकते हैं कि यह उच्च क्षमता की थी। पिछले ही महीने मरीन कोर छोड़ चुके पूर्व सार्जेंट युसुफ ने कहा कि इसी समय उनका मरीन कोर प्रशिक्षण काम आया।

 

उसने कहा, सभी लोग ठिठक गए थे। मैं यहां पीछे था ओर मैंने देखा कि लोग पिछले कॉरीडोर में इकट्ठा हो रहे थे और जगह ठसाठस भर गई। युसुफ को पता था कि इन डरे-सहमे हुए लोगों के पीछे एक दरवाजा था। लेकिन किसी को उसे खोलना था। उसने कहा, मैं चिल्ला रहा था कि दरवाजा खोलो, दरवाजा खोलो लेकिन कोई आगे नहीं बढ़ रहा था क्योंकि सभी डरे हुए थे। उसने कहा, एक ही विकल्प था, कि हम सभी वहीं रहते और हम सभी मर जाते या फिर मैं जोखिम लूं। मैं दरवाजा खोलने के लिए लपका ओर हम सभी को वहां से निकाल पाए।

Advertisement

 

लोगों को बाहर निकलने का रास्ता बताकर युसूफ को अनुमान है कि उसने करीब 70 लेागों को नाइट क्लब से सुरक्षित बाहर निकाला। उसने कहा, काश मैं और लोगों को बचा पाता। सेवा अधिकारियों के अनुसार, युसुफ जून, 2010 से मई, 2016 तक मरीन कोर में इंजीनियर था। उसे 2011 में अफगानिस्तान में तैनात किया गया था। युसुफ का परिवार चार पीढ़ी पहले भारत से गुयाना आया था। वह हिंदु और मुसलमान दोनों धर्मों से ताल्लुक रखता है। उसके दादा मुसलमान थे और दादी एवं मां हिंदू थीं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओरलैंडो, समलैंगिक नाइट क्लब, आतंकवादी हमला, भारतीय मूल, पूर्व मरीन, प्रशंसा, मदद, पल्स नाइटक्लब, बाउंसर, इमरान युसुफ, सीबीएस न्यूज, Former Marine, Indian-descent, Help, Orlando, Gay night club, Terrorist, US history, Imran Yousuf, Bouncer, Pulse nightclub, CBS News
OUTLOOK 17 June, 2016
Advertisement