Advertisement
30 April 2015

अतीत बन जाएगा इंटरनेट एक्सप्लोरर

गूगल

माइक्रोसाफ्ट के अधिकारियों ने कहा कि एज इंटरनेट एक्सप्लोरर की तुलना में हल्का और तेज है और यह एक बिल्ट-इन नोशनल टूल एवं कोरटाना से वेबसाइट सूचना जैसी कई खूबियों से लैस है। हालांकि लगता है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर के लोगो को पीछे नहीं छोड़ना चाहता जो कि पूरी दुनिया में इंटरनेट ब्राउजिंग की पहचान बन चुका है। इसलिए नए ब्राउजर के लोगो में भी पुराने एक्सप्लोरर लोगों की झलक साफ दिखती है।

माइक्रोसाफ्ट में परिचालन प्रणाली समूह के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष जोए बेलफियोरे ने कल बिल्ड 2015 सम्मेलन में कहा,  माइक्रोसाफ्ट एज एक ऐसा ब्राउजर है जो विंडोज 10 के लिए बना है और यह विंडोज 10 की व्यापक रेंज के उत्पादों पर उपलब्ध होगा।

अनूठे होलो लेन्स का ब्यौरा जारी किया

Advertisement

 

दुनिया को अपने अनूठे होलो लेन्स के बारे में बताने के करीब 100 दिनों के भीतर माइक्रोसॉफ्ट ने इसका प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया है। इसे विश्व का पहला एवं अकेला पूर्ण निर्बाधित होलोग्राफिक कंप्यूटर बताया जा रहा है जो विंडोज-10 पर चलता है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने यहां तीन दिवसीय सालाना बिल्ड-15 सम्मेलन के पहले दिन एकत्र हुए डेवलपरों को बताया,  यह जादुई चीज है। होलो लेन्स एक हेडसेट है जो 3डी होलोग्राम दिखाता है।

 

होलो लेन्स को कब पेश किया जाएगा, इस बारे में तिथि की घोषणा अब तक नहीं की गई है। सम्मेलन के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारियों ने होलो लेन्स के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कैसे यह लोगों को वास्तविक दुनिया के संदर्भ में डिजाइन की कल्पना करने में मदद करता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इंटरनेट एक्सप्लोरर, ब्राउजर, एज, माइक्रोसॉफ्ट, विंडोज, विंडोज 10, वेबसाइट, Internet Explorer, Browser, Edge, Microsoft, Windows, Windows 10, website, Joe Belfiore, Satya Nadela, Hollow lens
OUTLOOK 30 April, 2015
Advertisement