Advertisement
15 July 2015

ईरान समझौते पर अमेरिका में घमासान

गूगल

ईरान के साथ हुए समझौते की कड़ी निंदा  करते हुए राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन आकांक्षी भारतीय मूल के बॉबी जिंदल ने कहा है कि इस खतरनाक समझौते ने तेहरान को परमाणु हथियार हासिल करने के मार्ग पर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा,  यह एक खतरनाक समझौता है जिसने ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने के मार्ग पर खड़ा कर दिया है, खाड़ी में अमेरिकी सैन्य शक्ति को जर्जर कर दिया है और इसके चलते इस्राइल कम सुरक्षित रह गया है। और उसने निश्चित तौर पर हमें यहां घर में कम सुरक्षित कर दिया है।

दूसरी ओर ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बनी सहमति के परिप्रेक्ष्य में ओबामा प्रशासन ने भारत और जापान जैसे देशों की दुहाई देते हुए कहा है कि ईरान पर लगे प्रतिबंधों की कीमत इन देशों ने चुकाई है और अगर अमेरिकी कांग्रेस की ओर से इस समझौते को विफल किया जाता है कि ये देश शायद उपकृत महसूस नहीं करेंगे। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजन राइस ने दलील दी है कि अगर समझौते को कांग्रेस की मंजूरी नहीं मिली तो भारत और जापान जैसे देश उपकृत महसूस नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ईरान कहेगा कि देखो, हमने समझौते के लिए हस्ताक्षर किया, हम अपने हिस्से का काम करने को तैयार हैं, लेकिन अब प्रतिबंध संबंधी राहत की कोई संभावना नहीं है, ऐसे में हम अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका के नेतृत्व में दुनिया के छह प्रमुख देश ईरान के साथ परमाणु सहमति पर पहुंचे हैं। ईरान पर लगे प्रतिबंधों में ढील मिलने से भारत उससे कच्चा तेल खरीद सकेगा। प्रतिबंध की स्थिति में नई दिल्ली ईरान से इस वित्त वर्ष में 90 लाख टन से अधिक तेल का आयात नहीं कर सका।

Advertisement

उधर अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित कर चुके 44 वर्षीय जिंदल ने कहा कि ओबामा प्रशासन जब यह कहता है कि आईएईए अब भी ईरान के सभी परमाणु प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सकती है तो वह गलत बोलता है। उन्होंने आरोप लगाया, समझौता किसी भी समय-कहीं भी ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों तक पहुंच उपलब्ध नहीं कराता। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, ईरान, परमाणु समझौता, अमेरिकी कांग्रेस, बॉबी जिंदल, आलोचना, US, Iran, the nuclear deal, the US Congress, Bobby Jindal, criticism
OUTLOOK 15 July, 2015
Advertisement