इवांका ट्रंप बनेगी पिता की अवैतनिक सलाहकार
उनके पति जारेद कुशनेर राष्ट्रपति के वरिष्ठ सहयोगी के तौर पर काम करते हैं। वह एक रियल एस्टेट कारोबारी हैं और वह भी अपनी सेवाओं के लिए वेतन नहीं लेते हैं। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि हम बहुत खुश हैं कि इवांका ट्रंप ने राष्ट्रपति की बेटी होने के नाते और राष्ट्रपति के समर्थन में अपनी अभूतपूर्व भूमिका के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया है।
उसने कहा कि अवैतनिक कर्मी के रूप में इवांका की सेवायें नैतिकता, पारदर्शिता के प्रति हमारी प्रतिबद्धताओं को मजबूत करती हैं और उन्हें (इवांका को) अमेरिकी लोगों के लिए वास्तविक नीतिगत लाभों को पहुंचाने की पहलों का नेतृत्व करने का अवसर देती हैं जो उन्हें पहले नहीं मिला था।
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद इवांका पिछले कुछ माह से नियमित तौर पर व्हाइट हाउस में उपस्थित रहती हैं। यहां उनका एक कार्यालय भी है। (एजेंसी)