Advertisement
21 February 2015

अमेरिकी एनएसए से मिले जयशंकर

पीटीआइ

भारत के नव नियुक्त विदेश सचिव एस जयशंकर ने शुक्रवार को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस से मुलाकात की। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता बर्नाडेट मीहान ने कहा,  दोनों अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति ओबामा की भारत यात्रा से संबंधों में आई गति की लय को बरकरार रखने और असैन्य परमाणु सहयोग, स्वच्छ उर्जा एवं जलवायु सहयोग को लागू करने समेत अहम मुद्दों पर आगे बढ़ने को लेकर सहमति जताई।

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को बताया कि सुज़ैन ने जयशंकर को मिली पदोन्नति को लेकर उन्हें बधाई दी और कहा कि वह भारत एवं अमेरिका के संबंधों को आगे बढाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की आकांक्षी हैं। जयशंकर को अमेरिका में भारत के राजदूत से पदोन्नति देकर देश का विदेश सचिव बनाया गया है। विदेश सचिव के रूप में यह जयशंकर की सुजै़न से पहली मुलाकात है। मीहान ने कहा,  उन्होंने क्षेत्रीय घटनाक्रम पर भी विचार साझा किए। उन्होंने सहमति जताई कि अमेरिका और भारत वैश्विक एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर और अधिक एवं गहन विचार-विमर्श करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, अमेरिका, विदेश सचिव, जयशंकर, सुजैन राइस
OUTLOOK 21 February, 2015
Advertisement