Advertisement
11 November 2024

बाइडन को इस्तीफा देना चाहिए, हैरिस को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनाना चाहिए: पूर्व सहयोगी

अमेरिका की निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के एक पूर्व कर्मचारी ने राष्ट्रपति जो बाइडन से इस्तीफा देने और हैरिस को देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनाने का आग्रह किया, भले ही यह थोड़े समय के लिए हो।

उपराष्ट्रपति के पूर्व संचार निदेशक जमाल सिमंस ने रविवार को एक ‘टॉक शो’ के दौरान इसी तरह का सुझाव देने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा, ‘‘जो बाइडन अद्भुत रहे हैं, लेकिन उन्हें एक आखिरी वादा पूरा करना चाहिए और परिवर्तन लाने वाला बनना चाहिए।’’

 ‘सीएनएन’ के ‘‘सिचुएशन रूम’’ में एक साक्षात्कार के दौरान सिमंस ने कहा, ‘‘जो बाइडन एक असाधारण राष्ट्रपति रहे हैं, उन्होंने अपने बहुत से वादों को पूरा किया है। एक वादा बचा है जिसे वह परिवर्तनकारी राष्ट्रपति होने के नाते पूरा कर सकते हैं। वह अगले 30 दिनों में राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे सकते हैं और कमला हैरिस को अमेरिका का राष्ट्रपति बना सकते हैं।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘इससे डोनाल्ड ट्रंप के लिए स्थिति बदल जाएगी और अगली महिला के लिए राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ना आसान हो जाएगा।’’

एक सवाल के जवाब में सिमंस ने कहा कि अगर बाइडन ऐसा करते हैं तो यह सबसे अच्छी बात होगी। हैरिस (60) को पांच नवंबर के आम चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से हार का सामना करना पड़ा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Joe Biden, Resign, Kamala Harris, America's first woman president, Former aide
OUTLOOK 11 November, 2024
Advertisement