जानिए, कौन था अमेरिका के लास वेगास में 58 लोगों की जान लेने वाला हमलावर
अमेरिका के लास वेगास में सोमवार को हुई फायरिंग में 58 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हमलावर ने इमारत की 32वीं मंजिल से लोगों पर गोलियां चलाई थी। हमलावर का नाम स्टीफन पैडक था। पैडक ने पुलिस से घिरने के बाद खुद को गोली मार ली, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि आखिरकार इस तरह के हमले के पीछे हमलावर का मकसद क्या था। हालांकि आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि स्टीफन ने कुछ महीने पहले ही इस्लाम धर्म अपनाया था। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि उनका आतंकी संगठन से किसी तरह का कोई लेना देना नहीं था।
हमलावर ने कुछ महीने पहले ही अपनाया था इस्लाम धर्म
इस भयावह गोलीबारी की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है, वहीं आईएसआईएस की न्यूज़ एजेंसी 'अमक' ने दावा किया है कि लास वेगास में हुई इस गोलीबारी को अंजाम देने वाले स्टीफन पैडक ने कुछ महीनों पहले ही इस्लाम धर्म अपनाया था। बताया जा रहा है कि यह हमला मध्यपूर्वी देशों में अमेरिकी नेतृत्व में गठबंधन सेना के हमलों का बदला लेने के मकसद से किया गया।
आतंकी संगठन से नहीं था पैडक का कनेक्शन
आतंकी संगठन के दावे के बाद क्लार्क काउंटी के शासनाधिकारी जोसफ लॉम्बार्डो ने पैडक के किसी भी आतंकी संगठन से कनेक्शन की बातों को खारिज कर दिया है। इस गोलीबारी में अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा लोग घायल हैं।
पैडक के घर में कुछ भी असाधारण नहीं
पैडक ने साल 2015 की शुरुआत में मेसकिट शहर में अपने लिए दो मंजिला मकान खरीदा था। यह छोटा रेगिस्तानी शहर गोल्फ और जुआ खेलने के लिए प्रसिद्ध है। मामले की जांच में जुटे मेसकिट पुलिस के प्रवक्ता क्विन एवेरेट ने बताया कि उसका घर अच्छा और साफ सुथरा है और उसमें कुछ भी असाधारण नहीं है।
जांचकर्ता ने बताया कि पैडक अपनी 62 साल की महिला मित्र मारिलोऊ डैनली के साथ रहता था, लेकिन जब उसकी खोज की गई तो पता चला कि वह अमरीका से बाहर हैं। हालांकि पैडक के घर से कुछ बंदूकें और गोला-बारूद बरामद हुआ है, लेकिन इसमें भी कुछ असामान्य नहीं है क्योंकि इस इलाके में हथियार रखने का चलन आम है। पुलिस को अभी तक तलाशी में दो गाड़ियां मिली हैं, जो आरोपी पैडक की मानी जा रही हैं।
पेशे से अकाउंटेंट था पैडक
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमरीका के लास वेगास में एक म्यूजिक कंसर्ट पर होटल के कमरे से गोलीबारी करने वाले संदिग्ध हमलावर स्टीफन पैडक पेशे से अकाउंटेंट था, जो रिटायर हो चुका था। प्रशासन का कहना है कि उनकी आयु 64 वर्ष थी, उनके पास पायलट और शिकार का लाइसेंस था। साथ ही, उनके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। पैडक की पड़ोसी के मुताबिक, वह पेशेवर जुआरी और बड़े 'अजीब' किस्म का शख्स था।
जेल से भागे थे पैडक के पिता
पैडक के भाई एरिक पैडक ने पत्रकारों से कहा है कि उनके पिता बैंक लुटेरे थे जो एफबीआई की मोस्टवांटेड की लिस्ट में होने के साथ-साथ एक बार जेल से भागे भी थे। एरिक ने कहा कि उनके भाई के कथित तौर में इस घटना में शामिल होने से उनका परिवार अवाक है। उन्होंने कहा कि उसने ऐसा किया इसका कोई कारण नहीं है।
स्टीफन बंदूकों का शौकीन नहीं था
एरिक ने अपने भाई के बारे में बताया कि वह एक ऐसा शख्स था, जो वीडियो पोकर खेलता था और नावों से घूमता था। उन्होंने बताया कि उनका भाई बंदूकों का शौकीन नहीं था और न ही उनकी कोई सैन्य पृष्ठभूमि थी।