ट्रंप के रात्रिभोज में मीका ने ली इवांका के साथ सेल्फी
भाषा की वाशिंगटन से जारी खबर के मुताबिक 39 वर्षीय गायक सिंह ने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि वह मेहमान सूची का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
ट्रंप की बेटी इवांका के साथ सेल्फी को पोस्ट करते हुए मीका ने लिखा, डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी में शामिल होना क्या सौभाग्य की बात है। उनकी मौजूदगी ने पूरी शाम रौशन कर दी। इस शानदार पार्टी का आनंद उठा रहा हूं। इवांका ट्रंप का शुक्रिया।
इवांका ने पार्टी में सफेद रंग के गाउन में थीं जबकि मीका ने काले रंग का सूट पहन रखा था।
ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रमों के लिए कई भारतीयों को आमंत्रित किया है। मशहूर भारतीय-अमेरिकी डीजे और डमर रवि जखोटिया ने यहां लिंकन स्मारक पर हजारों लोगों की भीड़ के सामने शानदार प्रस्तुति देते हुए ट्रंप के शपथ ग्रहण समोराह के कार्यक्रम का बेहतरीन आगाज किया।
अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के एक दिन बाद शनिवार को ट्रंप के लिए राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करने वाले धार्मिक गुरुओं में एक हिंदू पुजारी भी शामिल होगा।
एजेंसी