Advertisement
20 January 2017

ट्रंप के रात्रिभोज में मीका ने ली इवांका के साथ सेल्फी

    भाषा की वाशिंगटन से जारी खबर के मुताबिक 39 वर्षीय गायक सिंह ने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि वह मेहमान सूची का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

   ट्रंप की बेटी इवांका के साथ सेल्फी को पोस्ट करते हुए मीका ने लिखा, डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी में शामिल होना क्या सौभाग्य की बात है। उनकी मौजूदगी ने पूरी शाम रौशन कर दी। इस शानदार पार्टी का आनंद उठा रहा हूं। इवांका ट्रंप का शुक्रिया।

इवांका ने पार्टी में सफेद रंग के गाउन में थीं जबकि मीका ने काले रंग का सूट पहन रखा था।

Advertisement

   ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रमों के लिए कई भारतीयों को आमंत्रित किया है। मशहूर भारतीय-अमेरिकी डीजे और डमर रवि जखोटिया ने यहां लिंकन स्मारक पर हजारों लोगों की भीड़ के सामने शानदार प्रस्तुति देते हुए ट्रंप के शपथ ग्रहण समोराह के कार्यक्रम का बेहतरीन आगाज किया।

   अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के एक दिन बाद शनिवार को ट्रंप के लिए राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करने वाले धार्मिक गुरुओं में एक हिंदू पुजारी भी शामिल होगा।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप, भोज, मीका सिंह, सेल्फी, इवांका, भारतीयों को सम्मान,
OUTLOOK 20 January, 2017
Advertisement