Advertisement
31 March 2017

बेहद मुश्किल रहेगी शी के साथ मुलाकात: ट्रंप

google

ट्रंप ने ट्वीट किया कि चूंकि चीन के साथ व्यापार में अमेरिका को भारी व्यापार घाटा होता है, ऐसे में अमेरिकी कंपनियों को अन्य विकल्पों को तलाशने के लिए तैयार रहना चाहिए। ट्रंप को आगामी छह और सात अप्रैल को फ्लोरिडा स्थित आवास मार-ए-लागो में शी से मुलाकात करनी है।

 

दोनों नेताओं के बीच यह पहली शिखर बैठक होगी। हालांकि वह फोन पर कई बार बात कर चुके हैं। ट्रंप ने कहा कि  अगले सप्ताह चीन के साथ होने वाली बैठक बहुत मुश्किल रहेगी क्योंकि अब हम इतने भारी व्यापार घाटे और नौकरियों का नुकसान बर्दाश्त नहीं कर सकते।

Advertisement

इससे पहले व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने बताया था कि ट्रंप शी से मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं। वह एक-दूसरे की प्राथमिकताओं पर विचार साझा करने और द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने का रास्ता तैयार करने के लिए उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा कि  वे उत्तर कोरिया, व्यापार और क्षेत्रीय सुरक्षा समेत आपसी हितों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, डोनाल्ड, ट्रंप, राष्ट्रपति, चीन, शी चिनफिंग
OUTLOOK 31 March, 2017
Advertisement