Advertisement
08 November 2020

व्हाइट हाउस छोड़ते ही ट्रंप को तलाक दे सकती हैं मेलानिया, पूर्व सहयोगियों ने किया खुलासा

FILE PHOTO

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप बुरी तरह हार गए हैं। अब अमेरिकी मीडिया में खबरें हैं कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप बहुत जल्द उन्हें तलाक दे सकती हैं। डेली मेल के मुताबिक, मलेनिया चुनाव के बाद ट्रंप का साथ छोड़ सकती हैं। मेलानिया ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं। खबरों की मानें तो मेलानिया तलाक देने के लिए मिनट गिन रही हैं। जैसे ही ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ेंगे मलेनिया पंद्रह सालों की अपनी शादी तोड़ देंगी  उनकी शादी 2005 में हुई थी। मलेनिया के पूर्व सहयोगी स्टेफनी वोल्कॉफ ने ये दावे किए हैं।

ट्रंप की पूर्व राजनीतिक सहयोगी ओमारोसा न्यूमैन ने दावा किया कि ट्रंप और मेलानिया की पंद्रह साल पुरानी शादी अब खत्म हो चुकी है. ट्रंप के व्हाइट हाउस से बाहर आते है मेलानिया उन्हें तलाक दे देंगी।

ओमारोसा ने दावा किया कि मेलानिया ट्रंप से बदला लेने के लिए अब कोई रास्ता ढूंढ़ रही हैं। डेली मेल की इसी रिपोर्ट में मेलानिया की पूर्व सहयोगी स्टेफनी ने दावा किया है कि मेलानिया विवाह के बाद से समझौतों को लेकर ट्रंप से बातचीत कर रही थीं। इसमें बेटे बैरन के साथ-साथ ट्रंप की संपत्ति में बराबर की हिस्सेदारी की मांग की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Melania, divorce, Trump, leaves, White, House, former, colleagues, revealed
OUTLOOK 08 November, 2020
Advertisement