Advertisement
11 July 2016

मेक्सिको के राष्ट्रपति की खरी-खरी, ट्रंप यदि चाहते हैं तो बना सकते हैं दीवार

गूगल

मेक्सिको के राष्ट्रपति पेना नीतो ने रविवार को कहा, मेक्सिको दीवार बनाने के लिए भुगतान करेगा, ऐसा संभव ही नहीं है लेकिन अमेरिका में लिया गया कोई भी निर्णय उसकी सरकार का निर्णय है। ट्रंप ने अवैध आव्रजन पर नकेल कसने का वादा किया है। उन्होंने मेक्सिको के प्रवासियों को बलात्कारी, अपराधी और नशे का कारोबार करने वाले बताकर उनका अपमान किया था। 

 

संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप की नजरें नवंबर में होने वाले चुनाव पर टिकीं हैं जहां उनके सामने संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की चुनौती होने की संभावना है। राष्ट्रपति नीतो ने कहा कि अमेरिका और मेक्सिको के संबंध सुरक्षा मामलों पर सहयोग, समन्वय एवं गठजोड़ पर आधारित हैं। पूर्व में नीतो ने ट्रंप की बयानबाजी की तुलना यूरोपीय तानाशाहों एडॉल्फ हिटलर और बेनितो मुसोलिनी से की थी।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मेक्सिको, अमेरिका, पेना नीतो, राष्ट्रपति चुनाव, रिपब्लिकन उम्मीदवार, डोनाल्ड ट्रंप, पलटवार, हिलेरी क्लिंटन, Mexico, America, Pena Nieto, President Election, Republican Candidate, Donald Trump, hit back, Hillary Clinton
OUTLOOK 11 July, 2016
Advertisement