24 भाषाओं में आएगी मिशेल ओबामा की किताब, प्रशंसकों को अभी से इंतजार
मिशेल ओबामा की किताब आने में अभी पूरे नौ महीने हैं लेकिन उनके प्रशंसक हैं कि घोषणा सुनने के बाद से ही बधाई के मैसेज भेजने लगे हैं। मिशेल ओबामा ने घोषणा की कि जल्द ही उनकी किताब आने वाली है। बस फिर क्या था, बधाइयों का तांता लग गया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल के प्रशंसकों की कमी नहीं है। जब वे वाइट हाउस में थीं तब भी वह सभी की चहेती थीं। बचपन के दिनों के साथ अपनी वाइट हाउस की यात्रा तक मिशेल ने अपने अनुभवों को कलमबद्ध किया है। उनकी किताब का शीर्षक, ‘बिकमिंग’ है जिसे 13 नवंबर 2018 को विश्व भर में रिलीज किया जाएगा। मिशेल ओबामा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रिलीज की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, ‘बिगमिंग’ को लिखना निजी तौर बहुत गहरा अनुभव था। मैंने अपनी जड़ों के बारे में लिखा है। साथ ही कैसे दक्षिण की एक लड़की को अपना आत्मविश्वास मिला इस बारे में बताया है। मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा पाठकों को जैसा वे चाहे वैसा हो जाने के लिए साहस और प्रेरणा देगी। मैं अपनी कहानी को साझा करने के लिए खुद इंतजार नहीं कर पा रही हूं। मिशेल ओबाला ने कहानी कहने के शानदार अंदाज में इसे लिखा है। यह उनके बचपन से लेकर अमेरिका के फर्स्ट लेडी होने तक का सफर है। इस किताब को पूरे विश्व में 24 भाषाओं में लाया जाएगा।