Advertisement
19 March 2015

मोदी समर्थक अमेरिकी सांसद का इस्तीफा

गूगल

इलिनोइस से सांसद शॉक ने गत मंगलवार को एक बयान में कहा,  पिछले छह सप्ताह से लगातार उठ रहे सवालों ने मुझे इतना व्याकुल कर दिया है कि मेरे लिए लोगों की सेवा उन उच्च मानकों के आधार पर करना बेहद मुश्किल हो गया है जो मैंने अपने लिए तय किए हैं। शॉक अमेरिकी कांग्रेस के उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे जो मार्च, 2013 में मोदी से मिलने भारत की यात्रा पर गया था और उस समय अमेरिका ने मोदी को वीजा देने पर प्रतिबंध लगाया हुआ था।

शॉक ने कहा,  मैंने हमेशा वह करने की कोशिश की है जो मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए सबसे अच्छा है और मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे सेवा करने का अवसर दिया। पोलिटिको की खबर में यह जानकारी दी गई है। उनके प्रवक्ता ने कहा कि 33 वर्षीय शॉक ने कांग्रेस में चुने जाने के बाद से आधिकारिक यात्राओं के लिए ही भत्ता हासिल किया है। पोलिटिको के अनुसार जांच से पता चला है कि शॉक ने अपनी कार के 1,72,520 मील चलने के लिए यात्रा भत्ता मांगा था, जबकि हकीकत यह है कि उन्होंने जिस दस्तावेज पर दस्तख्त किए थे उससे यह पता चल रहा था कि उनकी कार इस दूरी से आधी भी नहीं चली।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरका, सांसद, इस्तीफा, नरेंद्र मोदी, आरोन शॉक
OUTLOOK 19 March, 2015
Advertisement