Advertisement
01 November 2017

न्यूयॉर्क में आतंकी हमला, ट्रक से 8 को रौंदा

ANI

अमेरिका के न्यूयॉर्क में आतंकी हमला हुआ है। लोवर मैनहट्टन इलाके में एक ट्रक चालक ने साइकिल लेन में घुस कर लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान आठ लोग मारे गए और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के पास से 2 नकली बंदूक भी बरामद हुई हैं।

हमलावर उजबेकिस्तान का बताया जा रहा है। वह उबर के लिए ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। मैनहट्टन इलाके में भीड़-भाड़ वाले समय में अचानक ट्रक साइकिल और पैदल लेन में लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ने लगा। ट्रक एक स्कूल बस को भी चपेट में लिया जिसमें 3 बच्चे सवार थे।

Advertisement

अमरीकी मीडिया ने सफेद पिक-अप ट्रक चालक की पहचान 29 साल के सेफ़ुलो साइपोव के रूप में की है।

हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी निंदा करते हुए ट्वीट किया, “न्यूयॉर्क में एक बीमार किस्म के आदमी ने हमला किया, सुरक्षा एजेंसिया इसपर अपनी नजरें बनाए हुए हैं।  मीडिल ईस्ट में हराने के बाद अब ISIS को वापस नहीं आने देंगे और न ही अमेरिका में घुसने देंगे।”

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।  


 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 8 dead, bike path, World Trade Center, 'an act of terror', Terror attack, New York
OUTLOOK 01 November, 2017
Advertisement