Advertisement
31 August 2018

भारत के साथ 2+2 वार्ता से पहले अमेरिका ने कहा, एच-1बी वीजा देने की प्रक्रिया में बदलाव नहीं

File Photo

अमेरिका और भारत के बीच अगले सप्ताह नई दिल्ली में होने वाली 2+2 बैठक से पहले ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि एच-1बी वीजा जारी करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। संभावना है कि विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज बैठक के दौरान वीजा का मुद्दा उठा सकती हैं।

नई दिल्ली में 6 सितंबर को होने वाली 2+2 बैठक

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले महीने राज्यसभा में बताया था, 'हम इस मुद्दे को कई मंचों पर औपचारिक रूप से उठा रहे हैं। हम लोग इस मुद्दे पर व्हाइट हाउस, वहां के राज्य प्रशासन और वहां सांसदों से बात कर रहे हैं। हम नई दिल्ली में 6 सितंबर को होने वाली 2+2 बैठक में इस मुद्दे को पूरी विनम्रता से उठाएंगे।'

Advertisement

भारत एच-1बी वीजा का मुद्दा 2+2 बैठक में उठाने की तैयारी में है

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत एच-1बी वीजा का मुद्दा 2+2 बैठक में उठाने की तैयारी में है लेकिन इसमें कुछ कहने को नहीं रह जाएगा क्योंकि नीति में कोई बदलाव नहीं होगा।

अधिकारी ने बताया, 'ट्रंप प्रशासन के कार्यकारी आदेश में अमेरिका में काम करने के लिए अमेरिकी वीजा कार्यक्रम की बड़ी पैमाने पर समीक्षा करने के आदेश दिए गए हैं। वीजा समीक्षा करने का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि इससे अमेरिका के कर्मी और उन्हें मिलने वाला वेतन प्रभावित ना हो।’

'एच-1बी वीजा जारी करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं

अधिकारी ने बताया, 'एच-1बी वीजा जारी करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसलिए मेरे लिए यह अनुमान लगाना असंभव है कि इससे क्या निकलकर आएगा या इस प्रणाली में कोई बदलाव होगा। निश्चित रूप से यह भारत के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: No change, H-1B, visa policy, US official, 2+2 Dialogue, in delhi
OUTLOOK 31 August, 2018
Advertisement