नॉर्थ कोरिया अमेरिका से बातचीत को तैयार: साउथ कोरिया
अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच बातचीत का रास्ता खुल गया है। अमेरिका द्वारा लगाए गए नए और कड़े प्रतिबंधों के बाद उत्तर कोरिया बातचीत को तैयार हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से यह कहा गया है।
South Korea’s presidential office says 'North Korea open to talks with United States': South Korean media reports pic.twitter.com/FbIpLFR84X
— ANI (@ANI) February 25, 2018
सेना के एक जनरल की अगुआई में उत्तर कोरिया का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल विंटर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के लिए दक्षिण पहुंचा है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा कि किम योंग चोल की अगुवाई में आए प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका से बातचीत की इच्छा जाहिर की है। यह बयान प्रतिनिधिमंडल और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ के बीच करीब एक घंटे की बातचीत के बाद आया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया इस बात पर सहमत है कि दोनों कोरियाई देशों के रिश्तों के साथ उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच भी संबंध बेहतर हो।
विंटर ओलिंपिक्स के समापन समारोह में अमेरिका ने भी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल भेजा है।
इससे पहले अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए उसकी मदद करने के लिए विश्व भर के बंदरगााहों के 33 पोतों पर प्रतिबंध लगाने तथा 27 शिपिंग कारोबारों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग संयुक्त राष्ट्र से की है। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति से यह मांग ऐसे वक्त की है जब राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया पर अब तक के सर्वाधिक कड़े प्रतिबंध लगाने की घाोषणा की। वहीं, उत्तर कोरिया ने इसे अपने खिलाफ जंग बताया है।