Advertisement
04 May 2017

मिशेल नहीं कोई और थी ओबामा का पहला प्यार

गूगल

ओबामा की जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध होने वाली जीवनी में इसका जिक्र किया गया है। वाशिंगटन पोस्ट ने किताब की समीक्षा में कहा है कि डेविड जे गैरो द्वारा लिखी किताब राइजिंग स्टार : द मेकिंग ऑफ बराक ओबामा में पहली बार शीला मियोशी जैगर नाम की महिला की कहानी साझा की गई है जिसे ओबामा पसंद करते थे और उसके साथ वह शिकागो में रहते थे।

जैगर ने लेखक डेविड गैरो को बताया, 1986 की सर्दियों में जब हम मेरे माता-पिता के घर गए तो ओबामा ने मुझसे शादी करने के लिए कहा। समीक्षा के अनुसार जैगर के माता-पिता को दोनों का साथ पसंद नहीं था। उनका मानना था कि जैगर की उम्र कम है। उस समय वह 23 बरस की थीं और ओबामा उनसे दो साल बड़े थे।

उनके प्यार की पींगें बढ़ती रहीं लेकिन जैगर को लगने लगा था कि ओबामा की राजनीतिक महत्वाकांक्षा उनके रास्ते में आ रही है। ओबामा को यह लगने लगा था कि उनका कॅरिअर राजनीति में है और वह पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति भी बन सकते है। और यह उनके रिश्ते पर भारी पड़ा। जैगर ने गैरो से कहा, मुझे अच्छी तरह याद है कि जब यह बदलाव हुआ और मुझे ठीक से याद है कि 1987 तक जब हमारे रिश्ते को एक साल हुआ था तो उन्होंने पहले ही राष्ट्रपति बनने पर अपना ध्यान लगा दिया था।

Advertisement

जैगर ने कहा कि ओबामा ने हार्वर्ड लॉ स्कूल जाने से पहले उनसे दोबारा शादी के बारे में पूछा था। ओबामा चाहते थे कि वह उनके साथ आए। हार्वर्ड में एक साल पढ़ने के बाद ओबामा एक प्रतिष्ठित स्थानीय कानून कंपनी में काम करने के लिए शिकागो आए, जहां वह मिशेल रोबिन्सन से मिले जो उनकी भावी पत्नी बनीं और वह कंपनी में एक कर्मचारी थीं। वे जल्दी अपने रिश्ते को लेकर संजीदा हो गए। हालांकि जब जैगर शिक्षण फेलोशिप पर हार्वर्ड आईं तब भी ओबामा को उनके रिश्ते को लेकर कुछ आस थी। जैगर ने गैरो से कहा, मझे हमेशा इसके बारे में बुरा लगता है। आखिरकार ओबामा और मिशेल ने 1992 में शादी कर ली। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बराक ओबामा, मिशेल ओबामा, शीला मियोशी जैगर, जीवनी, डेविड जे गैरो, अमेरिका
OUTLOOK 04 May, 2017
Advertisement