02 March 2016
न्यूयॉर्क में कहीं भी करें पेशाब,अब पुलिस नहीं पकड़ेगी
न्यूयॉर्क पुलिस अगले सप्ताह से अल्कोहल सेवन, सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करने या सबवे में सीट पर पैर रखने जैसे छोटे-मोटे कानून तोड़ने वालों को न तो गिरफ्तार करेगी और न ही अदालत में पेश करेगी। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस के नियमों में कुछ सुधार किए जा रहे हैं जिसके तहत गंभीर अपराध पर उन्हें अधिक केंद्रित रहने को कहा जा रहा है।
अमेरिकी शहर मैनहट्टन में सभी तरह के अपराध में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई है लेकिन बड़े अपराध 2015 के दौरान तीन प्रतिशत बढ़े हैं जबकि सन 2014 में ऐतिहासिक रूप से कम अपराध हुए थे।