Advertisement
09 May 2015

ओबामा ने अहम पद के लिए आईआईटी की पूर्व छात्रा को नामित किया

एपी

ओबामा ने कई अहम प्रशासनिक पदों के लिए अन्य लोगों को नामित करने के साथ-साथ संजीता प्रधान को भी नामित किया। संजीता ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से एमबीए किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा, इन पुरुषों एवं महिलाओं ने अपनी भूमिकाओं को निभाते समय असाधारण समर्पण दिखाया है और यह अमेरिकी लोगों की भी अच्छी तरह सेवा करेंगे।

मैं इनके साथ काम करने का इच्छुक हूं। संजीता एक नेपाली अमेरिकी हैं। वह 2013 से आयोवा मानवाधिकार विभाग में एशियन एंड पैसिफिक आइलैंडर अफेयर्स के कार्यालय में कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने 2010 से 2013 के बीच आयोवा के डेस मोइनेस में कैथोलिक चैरिटीज की पुनर्वास निदेशक की जिम्मेदारी निभाई थी। इससे पहले 2009 से 2010 तक वह आयोवा की शरणार्थी सहकारी सेवाओं में लूथरन सेवाओं की रोजगार समन्वयक थीं। वह 2007 से 2008 तक प्रिंसिपल फाइनेंशियल ग्रुप की विपणन समन्वयक रहीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, बराक ओबामा, एएपीआईज, आईआईटी छात्रा, सलाहकार आयोग, संजीता प्रधान, नेपाली, एशियन एंड पैसिफिक आइलैंडर अफेयर्स, america, barack obama, aapiaj, IIT student, advisory commission, sanjeeta head, nepalese, asian and pacific islander affairs
OUTLOOK 09 May, 2015
Advertisement