15 January 2017
विदाई : भावुक ओबामा का अमेरिका को धन्यवाद
google
ओबामा ने कहा, ‘अमेरिकी लोग जहां भी रहे हों, उन्होंने मुझे ईमानदार बनाए रखा, प्रेरित किए रखा और मुझे निरंतर आगे बढ़ने दिया। हर दिन, मैंने आपसे कुछ सीखा। आप लोगों ने मुझे एक बेहतर राष्ट्रपति और एक बेहतर इंसान बनाया।’
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिकी जनता की सेवा करना उनके जीवन का सम्मान रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘आठ साल के बाद मैं देश की संभावना को लेकर और अधिक आशावान हूं। एक नागरिक के तौर पर आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं।’ उन्होंने कहा, ‘आठ वर्षों के दौरान मैंने अमेरिकी जनता में अच्छाई, संयम और उम्मीद देखी है।’