Advertisement
07 November 2015

आतंकवाद के आरोप में दो भारतीय भाइयों में एक गिरफ्तार

गूगल

भारतीय भाइयों - याहया फारूक मोहम्मद (37) और इब्राहिम जुबैर मोहम्मद (36) को आसिफ अहमद सलीम (35) और उसके भाई सुल्तान रूम सलीम (40) के साथ आतंकवादियों को सामग्री एवं संसाधन मुहैया कराने के आरोप में अभियोजित किया गया है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने गुरुवार को इब्राहिम को टेक्सास में गिरफ्तार किया। वह टेक्सास में ही रहता था जबकि सुल्तान को ओहियो से गिरफ्तार किया गया। दो अन्य आरोपी संयुक्त अरब अमीरात में ही रहते हैं।

आतंकवादियों को सामग्री एवं संसाधन मुहैया कराकर उनका सहयोग करने और साजिश रचने के आरोप में सभी चारों व्यक्तियों पर अभियोग लगाया गया है। सुल्तान का प्रतिनिधित्व कर रही अटॉर्नी कादरी शेरिफ ने बताया कि उसने खुद को बेकसूर बताया है। शेरिफ ने पीटीआई को फोन पर बताया, ‘सलीम ने खुद को बेगुनाह बताया है। मामला उसके और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है और अब इसे साबित करने के लिए दस्तावेज और साक्ष्य पेश करना वकीलों की जिम्मेदारी है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, अलकायदा, आतंकवाद, भारतीय, आरोप, अभियोजन, US, al-Qaeda, terrorism, Indian, charge, prosecution
OUTLOOK 07 November, 2015
Advertisement