Advertisement
18 March 2015

व्हाइट हाउस को मिला साइनाइड युक्त लिफाफा

गूगल

यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ब्रायन लियरी ने मंगवार को एक बयान में कहा, सोमवार 16 मार्च को व्हाइट हाउस के मेल स्क्रीनिंग केंद्र को एक लिफाफा मिला। इसके बारे में शुरूआती परीक्षण में रिपोर्ट नकारात्मक आई, हालांकि 17 मार्च को हुए रासायनिक परीक्षण में साइनाइड होने की आशंका जताई गई है।

बयान में कहा गया, परिणामों की पुष्टि के लिए नमूना एक अन्य केंद्र को भेजा गया। ऑनलाइन प्रकाशन द इंटरसेप्ट के अनुसार लिफाफे पर प्रेषक के रूप में उस व्यक्ति का पता था जिसका खुफिया सेवा के पास 1995 से रिकॉर्ड मौजूद है। यह व्यक्ति मल-मूत्र से भरा एक लिफाफा भी भेज चुका है।

वेबसाइट ने कहा, यह व्यक्ति पिछले वर्षों में कई पैकेट भेज चुका है। इससे पहले उसने 12 जून 2012 को मिनी अल्कोहल पेय युक्त पैकेट भी भेजा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: व्हाइट हाउस, साइनाइड, राष्ट्रपति, सीक्रेट सर्विस, मिनी अल्कोहल, अमेरिका, ब्रायन लियरी
OUTLOOK 18 March, 2015
Advertisement