Advertisement
24 January 2016

सभी आतंकी नेटवर्कों का खात्‍मा करे पाकिस्‍तान: ओबामा

AP

इस्लामाबाद को दिए कड़े संदेश में ओबामा ने कहा कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर सक्रिय आतंकी समूहों के खिलाफ अधिक प्रभावी ढंग से कार्रवाई कर सकता है तथा उसे अवश्य ऐसा करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद के लिए सुरक्षित शरणस्थलियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और आतंकवादियों को न्याय के जद में लाना चाहिए।

ओबामा ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान के पास यह दिखाने का मौका है कि वह आतंकवादी नेटवर्कों को अवैध ठहराने, बाधित करने और तबाह करने को लेकर गंभीर है। अमेरिकी राष्ट्रपति से इस साक्षात्कार के दौरान भारत-अमेरिका संबंध, आतंकवाद और पेरिस जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के नतीजे सहित कई मुद्दों पर प्रश्न किए गए।

ओबामा ने की मोदी की सराहना 

Advertisement

ओबामा ने पठानकोट में वायुसेना अड्डे पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ से संपर्क साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा, दोनों नेता इस दिशा में बातचीत को बढ़ा रहे हैं कि क्षेत्र में हिंसक चरपमंथ और आतंकवाद का मुकाबला कैसे करना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 24 January, 2016
Advertisement