Advertisement
19 November 2018

पाकिस्तान जानता था लादेन वहां है लेकिन उसने कुछ नहीं किया: डोनाल्ड ट्रंप

File Photo

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने उस फैसले का बचाव किया, जिसमें पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता में कटौती की गई थी। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका से अरबों रुपये लेने के बाद भी पाकिस्तान ने हमारे लिए कुछ नहीं किया। साथ ही ट्रंप ने लादेन को लेकर भी पाकिस्तान पर निशाना साधा।

फॉक्स न्यूज पर रविवार को एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में रहता था और अमेरिका पाकिस्तान का समर्थन कर रहा था। ट्रंप ने कहा, "हम उन्हें हर साल 1.3 बिलियन डॉलर दे रहे थे, जो अब हम उसे कभी नहीं देंगे। वैसे, मैंने इसे खत्म कर दिया क्योंकि उसने हमारे लिए कुछ नहीं किया।"

उन्होंने कहा, "मिलिट्री अकेडमी के पास पाकिस्तान में वो (लादेन) रह रहा था , पाकिस्तान में सभी को पता था कि वो वहां है।" ट्रंप ने उसी घर का हवाला देते हुए ये बात कही जहां लादेन साल 2011 में अमेरिकी सील्स द्वारा मारा गया था।

Advertisement

हालांकि पाकिस्तान सरकार कई बार इस बात को खारिज कर चुकी है कि वह जानती थी कि लादेन वहां रह रहा था। लेकिन वह यह बात अमेरिका को मनवाने में नाकाम रही। अमेरिका को शुरू से ही लगता है कि पाकिस्तान को लादेन के बारे में पूरी जानकारी थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan, osama bin laden, donald trump
OUTLOOK 19 November, 2018
Advertisement