पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए स्वर्ग, अफगानिस्तान में भारत निभाए बड़ी भूमिका: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। वहीं भारत को अफगानिस्तान की मदद करने की सलाह दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ट्रंप ने कहा, "एक ओर पाकिस्तानी नागरिक आतंकवाद झेल रहे हैं। लेकिन उसी समय पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सुरक्षित स्वर्ग बना हुआ है।"
Pakistani people have suffered from terror, but at same time Pakistan has been safe haven for terrorists: Donald Trump pic.twitter.com/tkZJFSPmxa
— ANI (@ANI) 22 August 2017
सोमवार को अपने संबोधन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता को अमली जामा पहना कर दिखाए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोग बिना विजय के ही युद्ध से थक चुके हैं।
The American people are weary of war without victory: Donald Trump pic.twitter.com/9maJ4K31q1
— ANI (@ANI) 22 August 2017
अफगानिस्तान को लेकर ट्रंप ने कहा कि हम भारत के साथ गहरे कुटनीतिक संबंध बनाने के साथ अफगानिस्तान की और ज्यादा सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार में अरबों डॉलर बनाए हैं। अब हम उनसे चाहते हैं कि वे अफगानिस्तान में हमारी सहायता करें।
India makes billions of dollars with the United States in trade,want them to help us more in Afghanistan: Donald Trump pic.twitter.com/cZryHkA6YM
— ANI (@ANI) 22 August 2017
ट्रंप का कहना है कि इराक में उनके पूर्व नेताओं द्वारा की गई गलतियों को वे नहीं दोहराना चाहते। उनका मानना है कि आतंकवादी सिर्फ ठग, अपराधी और दरिंदे हैं। ट्रंप ने यह भी कहा, "पाकिस्तान अफगानिस्तान में हमारे प्रयासों की मदद से काफी फायदा कमा सकता है।"