पाकिस्तान में संसद भंग पर सुनवाई पूरी, सुप्रीम कोर्ट आज शाम साढ़े सात बजे तक सुनाएगा फैसला
पाकिस्तान में जारी सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट आज रात साढ़े सात बजे इस पर फैसला सुनाएगा। सुनवाई के दौरान इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। अपने शुरुआती बात में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान डिप्टी स्पीकर ने जो फैसला दिया था वह गलत था। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तान मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है।
इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ कर रही है, जिसमें जस्टिस इजाजुल अहसन, जस्टिस मजहर आलम खान मियांखेल, जटिस मुनीब अख्तर और जस्टिस जमाल खान मंडोखेल शामिल हैं।
Supreme Court will give its verdict on the deputy speaker’s ruling to disallow the no-confidence motion at 7:30pm today: Pakistan media
— ANI (@ANI) April 7, 2022
पाकिस्तानी अखबार ‘डान’ के मुताबिक पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अता बांदियाल ने कहा है कि यह बात साफ है कि 3 अप्रैल को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया, वह पूरी तरह से गलत था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें देश हित में देखना होगा। हम इसपर आज ही फैसला सुनाएंगे।
इससे पहले चीफ जस्टिस आफ पाकिस्तान उमर अता बंदियाल ने कहा था कि नेशनल असेंबली में अप्रेल को डिप्टी स्पीकर द्वारा दिया गया फैसला संविधान के अनुच्छे 95 का उल्लंघन दिखाई देता है।
सुप्रीम कोर्ट ने दूसरे दिन की सुनवाई में नेशनल असेंबली से 3 अप्रैल को हुई कार्रवाई का पूरा रिकॉर्ड भी तलब किया है। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि वो केवल इस बात की सुनवाई कर रहा है कि जो फैसला डिप्टी स्पीकर ने दिया वो उनके अधिकार क्षेत्र में आता था या नहीं और वो कानूनी तौर पर ठीक था या नहीं।
दरअसल, पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव के सरकार को गिराने की विदेशी साजिश से जुड़े होने का हवाला देते हुए रविवार को खारिज कर दिया था। जिसके कुछ मिनट बाद, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था।