Advertisement
17 October 2016

राष्‍ट्रपति पद के चुनाव को लेकर आधे से अधिक अमेरिकी तनाव में : अध्ययन

google

मीडिया के हर रूप में दैनिक कवरेज में राष्‍ट्रपति पद के चुनाव का वर्चस्व है। अमेरिकन साइकोलाॅजिकल एसोसिएशन :एपीए: ने अमेरिका में रह रहे 18 साल से अधिक उम्र के 3,511 वयस्कों को इस आॅनलाइन सर्वे में शामिल किया। करीब 52 फीसदी वयस्कों ने माना कि वर्ष 2016 का राष्‍ट्रपति चुनाव तनाव का अत्यधिक या थोड़ा बहुत कारण है।

एपीए के व्यावहारिक अनुसंधान एवं नीतिगत मामलों के लिए सहायक कार्यपालक निदेशक लिन बुफका ने बताया हम देख रहे हैं कि आपका डेमोक्रेट या रिपब्लिकन के तौर पर पंजीकृत होना मायने नहीं रखता। अमेरिकी वयस्कों का कहना है कि इन चुनावों के कारण वह बेहद तनाव में हैं।

बुफका ने कहा सोशल मीडिया पर बहस, तर्कों, खबरों और वीडियो की वजह से चिंता, अवसाद बढ़ सकते हैं, खास उन हजारों टिप्पणियों से जो तथ्यात्मक, शत्रुुतापूर्ण या फिर भड़काउ होती हैं। सर्वे में यह भी पता चला है कि सोशल मीडिया चुनाव और इससे संबंधित विषयों के संबंध में अमेरिकियों के तनाव के स्तर को प्रभावित करता प्रतीत होता है। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राष्‍ट्रपति चुनाव, अमेरिका, तनाव, लोग, सर्वे, america, president election, tension, survey, public, study
OUTLOOK 17 October, 2016
Advertisement