Advertisement
09 April 2020

दवा निर्यात पर ट्रंप ने कहा- आशंकाओं के बावजूद मोदी ने अनुमति दी, हम याद रखेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन निर्यात करने की अनुमति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मोदी कोरोना के संकट से निपटने के लिए आवश्यक इस दवा का निर्यात खोलने को लेकर मोदी सशंकित थे। इसके बावजूद उन्होंने इसकी अनुमति देने का फैसला किया, अमेरिका इस बात को याद रखेगा।

अमेरिका में लाखों मरीजों के कोरोना से इलाज के लिए इस दवा की सख्त जरूरत है। पिछले सप्ताह ट्रंप ने मोदी को फोन करके मलेरिया की इस दवा के निर्यात का अनुरोध किया था। भारत इस दवा का बड़ा उत्पादक है। भारत ने मंगलवार को निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा दिया और हर देश के अनुरोध पर दवा भेजने का फैसला किया।

गुजरात की तीन कंपनियां सप्लाई करेंगी

Advertisement

इस दवा के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि गुजरात की तीन कंपनियों द्वारा इस दवा का निर्यात अमेरिका को किया जाएगा। इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट करके मोदी की शानदार लीडरशिप के लिए जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि संकट के समय में भारत की मदद को अमेरिका कभी नहीं भूलेगा। ट्रंप ने कहा कि असाधारण स्थिति में दोस्तों के बीच और ज्यादा गहरे सहयोग की आवश्यकता होती है।

हालांकि दवा के निर्यात की अनुमति न दिए जाने पर अमेरिका ने भारत को एक तरह से धमकी दे दी। ट्रंप ने कहा था अगर भारत ने इस दवा के निर्यात की अनुमति नहीं दी तो अमेरिका जवाबी कार्रवाई करेगा। हालांकि इसके कुछ घंटों के बाद ही भारत ने इसकी अनुमति दे दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, hydroxychloroquine, Trump, export
OUTLOOK 09 April, 2020
Advertisement