Advertisement
16 May 2016

शरणार्थियों के पास है आईएसआईएस का दिया फोन, करेंगे हमला: ट्रंप

twitter

अपने विवादित बयानों और शरणार्थियों के अमेरिका में प्रवेश के विरोधी डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार शरणार्थियों के देश में प्रवेश की इजाजत के खिलाफ बोला है। इस बार ट्रंप ने सीधे तौर पर शरणार्थियों की तरफ से आतंकी हमले का अंदेशा जताया है। ट्रंप ने आरोप लगाया है कि इन शरणार्थियों के पास आतंकी संगठन आईएसआई की तरफ से मुहैया कराए गए फोन हैं। ट्रंप ने साफ तौर पर इन शरणार्थियों की तरफ से आतंकी हमले का अंदेशा जाहिर करते हुए कहा, अगर शरणार्थियों के देश में प्रवेश करने की इजाजत जारी रहती है तो अमेरिका पर 9/11 जैसा हमला हो सकता है। 69 वर्षीय रियल स्टेट कारोबारी ट्रंप ने नेशनल बॉर्डर पेट्रोल काउंसिल पोडकास्ट से कहा, सीरिया के लोगों को आने की इजाजत दिए बगैर भी हमारे देश के पास अभी काफी समस्याएं हैं।

 

सीरियाई शरणार्थियों को देश में प्रवेश की इजाजत के विरोधी ट्रंप ने यह भी कहा कि शरणार्थियों के मोबाइल फोन के लिए आईएसआईएस धन मुहैया कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, उन सभी के पास मोबाइल फोन हैं इसलिए उनके पास पैसे नहीं हैं,उनके पास कुछ नहीं है, उनके पास मोबाइल फोन हैं। उनके महीने का खर्च कौन देता है? उनके पास झंडा लगे मोबाइल फोन हैं, उन पर आईएसआईएस का झंडा है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि देश पर 9/11 जैसा हमला हो सकता है, ट्रंप ने इसका सकारात्मक जवाब दिया।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, रिपब्लिकन पार्टी, राष्ट्रपति चुनाव, संभावित उम्मीदवार, डोनाल्ड ट्रंप, सीरियाई शरणार्थी, चेतावनी, आईएसआईएस, रियल स्टेट कारोबारी, US, Republican Party, President Election, Presumptive nominee, Donald Trump, Syrian, Refugees, ISIS, real estate tycoon
OUTLOOK 16 May, 2016
Advertisement