Advertisement
16 July 2016

मुसलमानों पर बयान से पलटे रिपब्लिकन नेता, बोले तोड़ा-मरोड़ा गया

गूगल

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर न्यूट गिंगरिच ने फ्रांस में 84 लोगों की जान लेने वाले आतंकवादी हमले के बाद एक अमेरिकी समाचार चैनल से कहा था कि अब अमेरिकी मुसलमानों की परीक्षा लेने की आवश्यकता है। गिंगरिच ने एक साक्षात्कार के दौरान फॉक्स न्यूज से कहा था, पश्चिमी सभ्यता युद्ध की स्थिति में है। सच कहूं तो हमें मुस्लिम पृष्ठभूमि वाले हर व्यक्ति की परीक्षा लेनी चाहिए और यदि वे शरिया में भरोसा रखते हैं तो उन्हें निर्वासित कर दिया जाना चाहिए। शरिया पश्चिमी संस्कृति से मेल नहीं खाता। शुक्रवार को उन्होंने कहा था, जिन आधुनिक मुसलमानों ने शरिया कानून का पालन करना छोड़ दिया है, हमें उन्हें नागरिक बनाकर खुशी है। मैं अपने बगल वाले घर में उनके रहने से खुश हूं लेकिन हमें यह तय करने के लिए लगातार काम करने की आवश्यता है कि हमारे दुश्मन कौन हैं। गिंगरिच के इस बयान को व्हाइट हाउस ने अस्वीकार्य बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की थी।

जिसपर गिंगरिच ने बाद में ट्वीट की एक श्रृंखला में अपनी बात से पीछे हटते हुए कहा कि साक्षात्कार में कही गई उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। गिंगरिच ने एक ट्वीट में कहा, मैंने हैनिटी पर बीती रात जो साक्षात्कार दिया था, उसे आश्चर्यजनक रूप से तोड़ा-मरोड़ा गया है। मैं शरिया के मामले पर आज लंबे समय तक फेसबुक लाइव पर रहूंगा। उन्होंने ट्वीट किया कि नीस हमले के संबंध में मेरे बयानों को लेकर मीडिया की अनावश्यक प्रतिक्रिया काफी कुछ बयां कर देती है। गिंगरिच ने बाद में फेसबुक लाइव पर कहा, अमेरिकियों की हत्या करने वालों को पहले ही रोकने वाली कोई प्रणाली बनाना हमारा दायित्व है।

इससे पहले उन्होंने कहा था, मैं यह सुन-सुनकर थक और उकता चुका हूं कि इतिहास की सबसे समृद्ध एवं सबसे शक्तिशाली सभ्यता (संपूर्ण पश्चिमी सभ्यता) मध्यकालीन बर्बर लोगों के एक समूह के सामने असहाय है। उन्होंने कहा, मुझे स्पष्ट तरीके से बात करने दीजिए। हमें मस्जिदों पर नजर रखनी होगी। मेरा मानना है कि यदि आप मस्जिदों पर नजर रखने के लिए तैयार नहीं हैं, तो पूरी चीज एक मजाक है। गिंगरिच ने कहा, आपको क्या लगता है कि भर्ती का प्राथमिक स्रोत क्या है? आपको क्या लगता है कि सिखाने वाला यह प्राथमिक स्थल कौन सा है? उन्होंने कहा, किसी भी वेबसाइट पर यदि कोई आईएसआईएस या अलकायदा या अन्य आतंकवादी समूहों का समर्थन करता है तो यह घोर अपराध है और ऐसे व्यक्ति को जेल भेजा जाना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, रिपब्लिकन नेता, शरिया कानून, यू टर्न, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा, पूर्व स्पीकर, न्यूट गिंगरिच, Republican leader, Former House Speaker, Newt Gingrich, Expulsion, US, Sharia law
OUTLOOK 16 July, 2016
Advertisement