19 September 2015
अमेरिका में टैक्स चोरी में फंसे भारतीय मूल के 7 कारोबारी
अटार्नी जनरल के कार्यालय के बयान के मुताबिक दो साल की आपराधिक टैक्स जांच के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने चिराग पटेल, दीपक कुमार पटेल, जिगर कुमार पटेल, मुकेश पटेल, निशांत पटेल, रजनीकांत पटेल और विशाल पटेल को कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने आरोपित किया है। एनबीसी शिकागो ने कल खबर दी कि जुलाई 2010 से दिसंबर 2013 के बीच सात भारतीयों सहित नौ प्रतिवादियों ने सामूहिक रूप से 35 लाख डॉलर से अधिक की कर चोरी की।