Advertisement
09 January 2017

हॉलीवुड आभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने डोनाल्ड ट्रंप पर साधा निशाना

गूगल

वरिष्ठ अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने गोल्डन ग्लोब्स समारोह में सेसिल बी डीमिले अवार्ड स्वीकार करते हुए मंच से जोरदार भाषण दिया।

तीन बार ऑस्कर जीत चुकीं स्ट्रीप ने अपने इस भाषण में ट्रंप का नाम तो नहीं लिया लेकिन ताकतवर लोगों द्वारा दूसरों को प्रताडि़त करने के लिए पद का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी। स्ट्रीप ने कहा, हम सब कौन हैं और हॉलीवुड क्या है?  यह एक ऐसी जगह है, जहां अन्य जगहों से लोग आए हैं।

हॉलीवुड की समृद्ध विविधता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, एमी एडम्स इटली में जन्मीं, नताली पोर्टमैन का जन्म यरूशलम में हुआ। इनके जन्म प्रमाण पत्र कहां हैं? देव पटेल का जन्म केन्या में हुआ, पालन-पोषण लंदन में हुआ और यहां वह तसमानिया में पले-बढ़े भारतीय की भूमिका निभा रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा, हॉलीवुड बाहरी और विदेशी लोगों से भरा पड़ा है और यदि आप हम सबको बाहर निकाल देते हैं तो आपके पास फुटबॉल और मिक्स्ड मार्शल आर्ट के अलावा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा और ये दोनों ही कला नहीं हैं।

कई पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री मेरिल स्टीप हॉलीवुड में एक सम्मानित हस्ती हैं। उन्होंने कहा कि इस साल जो प्रस्तुति सबसे अलग रही, वह किसी अभिनेता की नहीं बल्कि ट्रंप की थी। यह प्रस्तुति उन्होंने एक विकलांग पत्रकार की सार्वजनिक तौर पर नकल उतारते हुए दी थी।

स्ट्रीप ने कहा, इसमें कुछ भी अच्छा नहीं था लेकिन उनकी यह हरकत अपना काम कर गई। इसने अपने दर्शकों को हंसा दिया, उनके दांत दिखाई देने लगे थे। यह एक ऐसा क्षण था, जब हमारे देश के सबसे सम्मानित पद पर बैठने की बात करने वाला एक व्यक्ति एक विकलांग पत्रकार की नकल उतार रहा था। एक ऐसे व्यक्ति की नकल, जो वापस लड़ सकने की ताकत और क्षमता के मामले में उनसे कहीं पीछे था।

स्ट्रीप ने कहा, जब मैंने उसे देखा तो मेरा दिल टूट गया। मैं अब भी उसे भुला नहीं पाती क्योंकि वह कोई फिल्म नहीं थी, असली जिंदगी में ऐसा किया गया था। जब कोई सार्वजनिक मंच पर किसी को प्रताडि़त करने के लिए ऐसा करता है तो यह सबके जीवन तक जाता है क्योंकि यह दूसरों को ऐसा ही करने की एक तरह से अनुमति दे देता है।

उन्होंने कहा, अपमान दरअसल अपमान को ही आमंत्रित करता है, हिंसा दरअसल हिंसा को भड़काती है। जब ताकतवर लोग दूसरों को प्रताड़ित करने के लिए अपने पद का दुरूपयोग करते हैं तो यह हम सबकी हार होती है।

स्ट्रीप की इन टिप्पणियों के जवाब में ट्रंप ने उन्हें हिलेरी प्रेमी कहकर खारिज कर दिया।

ट्रंप ने न्यूयार्क टाइम्स से कहा कि स्ट्रीप की टिप्पणी या ग्लोब्स समारोह के अन्य हिस्से नहीं देखे हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की हैरत नहीं है कि वह फिल्मों के उदार लोगों के निशाने पर आए हैं। ट्रंप ने इस बात को भी सिरे से खारिज कर दिया कि उनका इरादा टाइम्स के संवाददाता सर्ज एफ कोवालेस्की का मजाक बनाने का था।

ट्रंप ने कहा, याद रखिए, मेरिल स्ट्रीप ने हिलेरी क्लिंटन की सभा में उनका परिचय दिया था। इनमें से बहुत से लोग हिलेरी का समर्थन करते हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Golden Globe awards, Hollywood veteran Meryl Streep, US President- elect Donald Trump, हॉलीवुड आभिनेत्री, मेरिल स्ट्रीप, डोनाल्ड ट्रंप
OUTLOOK 09 January, 2017
Advertisement