Advertisement
16 April 2016

अमेरिका में टाटा की कंपनियों पर 94 करोड़ डॉलर का जुर्माना

गूगल

अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन में एक अदालत (फेडरल ग्रांड ज्यूरी) ने व्यवस्था दी कि इन दोनों कंपनियों को एपिक सिस्टम्स का सॉफ्टवेयर चोरी करने के लिए कम से कम 24 करोड़ डॉलर देने चाहिए। इसके अलावा टाटा को 70 करोड़ डॉलर दंडात्मक हर्जाने के तौर पर देने होंगे।

एपिक सिस्टम्स ने टाटा की दोनों कंपनियों के खिलाफ अक्टूबर, 2014 में अमेरिका के मेडिसन में एक जिला अदालत में मुकदमा दायर किया था। एपिक ने इन कंपनियों पर गोपनीय सूचना, दस्तावेज और डाटा चुराने के लिए व्यापार गोपनीयता के उल्लंघन का मामला दायर किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, टाटा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा अमेरिका इंटरनेशनल कॉर्प, फेडरल ग्रांड ज्यूरी, जुर्माना, 94 करोड़ डॉलर
OUTLOOK 16 April, 2016
Advertisement