Advertisement
26 October 2025

डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में थाईलैंड और कंबोडिया ने संघर्ष विराम की अवधि बढ़ाने पर सहमति जताई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में रविवार को थाईलैंड और कंबोडिया ने संघर्ष विराम समझौते की अवधि बढ़ाने से जुड़े दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।

ट्रंप ने इस साल जुलाई में सीमा पर टकराव के कारण दर्जनों लोगों की मौत और हजारों लोगों के विस्थापित होने के बाद दोनों देशों पर शुल्क लगाने की चेतावनी देकर संघर्ष विराम में मदद की थी।

 

Advertisement

समझौते के पहले चरण के तहत थाईलैंड कंबोडिया के कैदियों को रिहा करेगा जबकि कंबोडिया भारी हथियारों को हटाना शुरू करेगा। क्षेत्रीय पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की निगरानी करेंगे कि टकराव दोबारा शुरू न हो।

संघर्ष विराम समझौते की अवधि बढ़ाने के लिए आयोजित समारोह में ट्रंप ने कहा, “हमने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में बहुत से लोगों का कहना था कि यह कर पाना संभव नहीं है।”

कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेत ने इसे एक ऐतिहासिक दिन बताया जबकि थाईलैंड के प्रधानमंत्री एनुटिन चर्नविराकुल ने कहा कि समझौते से दीर्घकालिक शांति स्थापित होगी।

ट्रंप कुआलालंपुर में आयोजित दक्षिण एशियाई देशों के संघ (आसियान) के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने मलेशिया आए हैं।

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच 800 किलोमीटर लंबी सीमा को लेकर दशकों से विवाद बना हुआ है, हालांकि इससे पहले दोनों देशों के बीच छिटपुट टकराव हुआ करता था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Thailand and Cambodia, extend ceasefir, Donald Trump
OUTLOOK 26 October, 2025
Advertisement