Advertisement
11 March 2016

भारत में काम कर रही है एफबीआई

गूगल

इस कड़ी में एफबीआई के टेररिस्ट एक्सप्लोसिव डिवाइस एनेलिटिकल सेंटर ने एनआईए और एनएसजी के साथ मिलकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बड़े धमाकों के बाद होने वाली अत्याधुनिक जांच पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एनएसजी के मानेसर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण के दौरान टीमों ने आईईडी को एक नियंत्रित वातावरण में विस्फोट करने के गुर सीखे। इस प्रशिक्षण सत्र से टीमों को आईईडी बरामद करने और उससे निबटने की उन तकनीकों को सीखने का मौका मिला जो आतंकी इस्तेमाल करते हैं। साथ ही किसी धमाके के बाद धमाके में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की पहचान के तरीके को उन्नत करने का मौका भी मिला।

एफबीआई के लीगल अटैची आशीष एल सावकर ने कहा कि इस आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय सुरक्षा बलों को वह विशेष जानकारी प्रदान करना था जो एफबीआई ने पूरी दुनिया भर में धमाकों के बाद की जांच से हासिल की है। साथ ही यह एफबीआई के लोगों के लिए यह सीखने का मौका था कि पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में जांच एजेंसियां आईईडी को लेकर किस प्रकार की चुनौती का सामना करती हैं। इस कार्यक्रम के जरिये दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच एक आपसी रिश्ता भी बेहतर करने का मौका मिला है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एफबीआई, एनआईए, एनएसजी, आईईडी, भारत, अमेरिका, धमाके
OUTLOOK 11 March, 2016
Advertisement