11 August 2016
अमेरिका ने धर्म के नाम पर हिंसा को लेकर भारत के समक्ष चिंता जताई : अधिकारी
अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिका के एंबेसेडर एट लार्ज रब्बी डेविड नाथन सुपरस्टीन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, जब कभी भारत सरकार हिंसा की घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में धीमी रही हैं, हम उसे लेकर हमारी चिंताएं भारत के समक्ष व्यक्त करने में स्पष्ट रहे हैं। गाय को लेकर हुए कुछ विवाद इसी का एक उदाहरण है।
सुपरस्टीन ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता की वर्ष 2015 की वार्षिक रिपोर्ट जारी करने के बाद भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ऐसा कई बार हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा एवं सभी की सुरक्षा करने की आवश्यकता के बारे में बोले है और बहुत मजबूती से बोले है।